देशी शराब के खिलाफ अभियान, 200 लीटर शराब बरामद

Update: 2023-09-28 18:45 GMT


जलपाईगुड़ी, 28 सितंबर (हि.स.)। आबकारी विभाग ने दुर्गा पूजा से पहले देशी शराब के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को उदलाबाड़ी के दिलुबस्ती और खोचाबस्ती समेत विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया। यह अभियान आबकारी विभाग के ओसी दीपक साहा के नेतृत्व में की गई। अभियान के दौरान 200 लीटर शराब समेत नौ हजार लीटर शराब बनाने की सामग्री नष्ट कर दी गई।

आबकारी विभाग के ओसी दीपक साहा ने कहा कि गुप्त सूचना पाकर आज दिलुबस्ती और खोचाबस्ती में अवैध देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान एक घर की मिट्टी में शराब बनाने का काफी सामग्री और खिलाफ शराब छिपाया गया है। इस अभियान के तहत सब नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी माल डिवीजन के विभिन्न हिस्सों में शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई और शराब सहित विभिन्न शराब बनाने की सामग्री को नष्ट कर दिया गया था। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

Similar News