अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत

Update: 2023-09-28 18:45 GMT


गोघाट /जलपाईगुड़ी, 28 सितंबर (हि.स.)। राज्य में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, पहली घटना हुगली जिले के गोघाट में हुई है। यहां गोघाट के कामारपुकुर बाईपास इलाके में अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी स्थानीय लोग मछली की गाड़ियां खाली कर रहे थे। उसी समय मेदिनीपुर की ओर से आ रही एक लॉरी ने मछली गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अभिषेक मंडल है। वह कामारपुकुर के मधुबाटी का निवासी था। इस दुर्घटना में पंक्ति में खड़ी तीन कारें क्षतिग्रस्त हुई है जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। उन्हें कामारपुकुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद तीन लोगों को छुट्टी दे दी गई। बाकी पांच का आरामबाग सब-डिवीजन अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक की मौत से इलाके में शोक का माहौल है।

एक अन्य घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज इलाके में हुई। इस घटना में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका परिचय नहीं मिल पाया था। इस सड़क हादसे में भुटकीहाट इलाके में बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना के बाद स्कूटी बस के नीचे फंस गया। उसी हालत में बस के चालक स्कूटी को सौ मीटर तक घसीटता रहा। स्थानीय लोगों ने बस का पीछा कर रोक लिया और आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सूचना पाकर आमबाड़ी आउटपोस्ट, एनजेपी थाना और राजगंज थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में फुलबाड़ी दमकल केंद्र से एक इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में यातायात बाधित रहा। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

Similar News