राजभवन के एक हिस्से से पुलिस हटाए जाने पर कुणाल घोष ने कहा : डर रहे हैं राज्यपाल

Update: 2023-09-28 18:45 GMT


कोलकाता, 28 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राजभवन के एक हिस्से से पुलिस हटाए जाने पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने राज्यपाल पर सवाल खड़ा किया है। कुणाल घोष ने कहा है कि राज्यपाल भूत देखकर डर रहे हैं। कुणाल ने कहा कि राज्यपाल सरकार से उलझने की तैयारी कर रहे हैं इसलिए उन्हें डर लग रहा है। इसके पहले वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य के राज्यपाल थे। उन्होंने भी ऐसा बर्ताव नहीं किया जैसा वर्तमान राज्यपाल कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न विश्वविद्यालय में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव पहले से चल रहा है। इसके अलावा नव नियुक्त विधायक निर्मल चंद्र रॉय के शपथ ग्रहण पर भी संकट नहीं छंट रहा। राजभवन और विधानसभा सचिवालय के बीच तालमेल नहीं होने की वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इन सबके बीच मंगलवार से राज्यपाल ने राजभवन के उस हिस्से से पुलिस हटाने का निर्देश दिया है जहां राजभवन के कर्मचारी काम करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Similar News