डेंगू संक्रमण के बीच कोलकाता में मलेरिया से एक व्यक्ति की मौत

Update: 2023-09-28 18:45 GMT


कोलकाता, 28 सितंबर (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में डेंगू से लगातार हो रही मौत के बीच मलेरिया भी चिंता का कारण बनता जा रहा है। दक्षिण कोलकाता के पंडित्या रोड में रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत मलेरिया की वजह से हो गई है। उनकी उम्र करीब 58 साल थी।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 85 के रहने वाले गौर हालदार शनिवार को बुखार से पीड़ित थे। रविवार को उन्हें एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि वह मलेरिया से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद आपातकालीन स्थिति में उनकी चिकित्सा शुरू की गई। दो दिनों के बाद डेंगू संक्रमण की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उसके बाद लगातार इलाज चल रहा था और मंगलवार को उनकी मौत हो गई है। बुधवार को मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत के कारण के तौर पर डेंगू और मलेरिया दोनों का जिक्र किया गया है।

उल्लेखनीय हैं कि पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है जबकि करीब 40 हजार लोगों के संक्रमित होने की सूचना है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

Similar News