संभव जनसुनवाई : नगर आयुक्त ने सुनी 25 फरियादियों की समस्याएं

Update: 2023-05-23 16:37 GMT

वाराणसी। सिगरा स्थित नगर निगम के केंद्रीय कार्यालय पर मंगलवार को संभव जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें 25 फरियादियों ने निगम अधिकारियों से गुहार लगाई। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने स्वंय अपने कार्यालय में उपस्थित होकर सभी की शिकायतें सुनी।

प्राप्त शिकायतों में अपर नगर आयुक्त कार्यालय से सात, जोनल कार्यालयों से छह, सामान्य विभाग से एक, स्वास्थ्य विभाग से एक, आलोक विभाग से एक, राजस्व विभाग से दो, जलकल से तीन, लेखा विभाग से दो तथा पशु चिकित्सा विभाग से संबंधित दो शिकायतें प्राप्त हुईं।

नगर आयुक्त के द्वारा सभी प्राप्त शिकायतों को सुनवाई में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा प्रभारी अधिकारी (लोक शिकायत) को निर्देशित किया गया कि प्राप्त होने वाले शिकायतों का समय से निस्तारण कराया जाय। संभव जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, महाप्रबंधक जलकल रघुवेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी भरत दूबे, परियोजना अधिकारी निधि वाजपेयी और समस्त जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News