वाराणसी: रोपवे का अंतिम स्टेशन होगा गोदौलिया, चारों ओर बनेंगे निकास द्वार, जल्द शुरू होगा ट्रायल

Update: 2024-04-15 10:10 GMT

वाराणसी। शहर में इस वक्त रोपवे का निर्माण किया जा रहा है। रोपवे का कार्य बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं इससे जुड़ी एक खबर यह आई है कि रोपवे के अंतिम स्टेशन गोदौलिया पर चारों दिशाओं में विकास द्वारा बनाए जाएंगे। देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे को बनारस में बनाया जा रहा है और इसको धरातल पर उतरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रोपवे के लिए उपकरणों को स्विट्जरलैंड और रॉक ऑस्ट्रिया से मंगाया गया है। वहीं स्टेशन के लिए जरूरत की सारी सामग्रियां भी एक-एक करके वाराणसी पहुंचने लगी है।

बताते चलें कि रोपवे स्टेशन पर वाराणसी की कला, संस्कृति व अध्यात्म की सभी झलक नजर आएगी। जल्द ही इस रोपवे का ट्रायल सेसन भी शुरू किया जाएगा। सबसे पहले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और रथयात्रा में रोपवे स्टेशन बनकर तैयार हो जायेंगे।

वहीं रोपवे स्टेशन के लिए काशी विद्यापीठ और रथयात्रा पर गंडोला के लिए प्लेटफॉर्म स्तर तक का कार्य पूरा हो चुका है। स्टेशन के अंदर का काम भी तेजी से चल रहा है।

Similar News