गंगा में बनाए गए टेंट सिटी और ज्ञानवापी से जुड़े मामले की सुनवाई आज, जानिए क्या है मामला

Update: 2024-04-12 05:56 GMT

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए गंगा में टेंट सिटी बनाए गए। लेकिन इस टेंट सिटी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस याचिका को लेकर आज शुक्रवार को सुनवाई होगी। वहीं ज्ञानवापी से जुड़े एक मामले के भी सुनवाई आज की जाएगी। इन दोनों मम्मी की सुनवाई वाराणसी के जिला जज के अदालत में की जाएगी।

इसे लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि टेंट सिटी के खिलाफ दाखिल याचिका पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), नई दिल्ली के समक्ष शुक्रवार को महत्वपूर्ण सुनवाई होगी।

इसके अलावा दूसरा मामला ज्ञानवापी स्थित मां शृंगार गौरी को लेकर है जो कि वादिनी राखी सिंह से संबंधित है। इसमें वाराणसी के जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी स्थित बंद तहखानों की एएसआई से सर्वे की मांग पर सुनवाई होनी है।

Similar News