सीएम योगी का बड़ा फैसला : रद्द हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, जानिए अब कब होगी पुनः परीक्षा

Update: 2024-02-24 08:36 GMT

उत्तरप्रदेश/लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में उत्तरप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 और 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर उसे निरस्त करने का बड़ा निर्णय लिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इसका एलान किया है।


उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि "आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।" उन्होंने आगे यह भी लिखा कि "युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।"


बता दें कि पुलिस की पैनी नजर चारों-ओर बनी हुई है और परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार में हैं। अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

Similar News