ओमप्रकाश राजभर ने की सीएम योगी से मुलाकात, लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Update: 2024-03-18 08:21 GMT

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। पिछली बार की तरह इस बार भी सात चरणों में चुनाव का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच यूपी चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा की।

ओमप्रकाश राजभर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर दी। उन्होंने सीएम योगी के साथ हुई मुलाकात और बैठ की फोटो शेयर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की एवं पंचायती राज विभाग /अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यों की चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

बता दें कि इस बार के चुनाव को देखते हुए तमाम रणनीतियों के बीच सुभासपा पार्टी एनडीए में शामिल हो गया और दोनोन का गठबंधन हुआ। इस बार के चुनाव में एक सीट पर बीजेपी अपना उम्मीदवार सुभासपा से उतारेगी।

Similar News