इंदौरः गणेश विसर्जन के बाद खदान में नहाते समय डूबने से तीन युवकों की मौत, दो को बचाया

Update: 2023-09-29 14:26 GMT


इंदौर, 29 सितंबर (हि.स.)। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपर कारिडर पर एक खदान के गड्ढे में शुक्रवार को दोपहर में गणेश विसर्जन करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, दो युवकों को बचा लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांधीनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडीलपुरा निवासी पांच बच्चे गणेश विसर्जन के लिए सुपर कारिडोर पर आए थे। गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद पांचों बच्चे खदान में नहाने लगे। इस दौरान अमन कौशल, जय्यू कौशल और अनीस वर्मा की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चों अब्बू और चीनू को बचा लिया गया। ये लोग घर पर बगैर बताए आए थे। पहले युवक खेड़ीघाट जाने वाले थे, लेकिन परिवार वालों ने वहां जाने से मना कर दिया था। इसके बाद सभी लोग घरवालों को बिना बताए वाहन से सुपर कारिडोर पर गणेश विसर्जन के लिए आ गए। यहां हादसा हो गया। शवों को अरबिंदों अस्पताल भेजा गया है। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

Similar News