श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का त्योहार

Update: 2023-09-28 18:40 GMT


खूंटी, 28 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य प्रखंडों में अनंत चतुर्दशी का त्योहार गुरुवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के पुरातन महादेव मंडा, मिश्रा टोली स्थित दुर्गा मंदिर, पिपराटोली स्थित श्रीराम मंदिर, कर्रा रोड स्थित ठाकुरबाड़ी, चौधरी मंडप सहित अन्य कई मंदिरों और अपने अपने घरों में लोगों ने सामूहिक रूप से भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना की और 14 गांठ वाले पवित्र अनंत डोरे को अपनी बाहों में ब्राह्मणों और पुरोहितों से बंधवाया।

अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरी श्रद्धा के साथ बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा अर्चना की और अनंत व्रत की कथा का श्रवण किया । कथा श्रवण के उपरांत बर्तन में पंचामृत रखकर क्षीर सागर का मंथन किया गया और भगवान अनंत की खोज कर उन्हें माथे पर लगाया गया। अनंत चतुर्दशी के मौके पर फलों और पूजन सामग्री की दुकानों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ती रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

Similar News