खूंटी साप्ताहिक हाट में कानूनी जन जागरूकता कार्यक्रम

Update: 2023-09-29 13:18 GMT


खूंटी, 29 सितंबर (हि.स.)। झालसा, रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में सौ दिवसीय अभियान के तहत शुक्रवार को खूंटी साप्ताहिक हाट में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की देखभाल और संरक्षण विधेयक 2015, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बच्चों की तस्करी सहित अन्य विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि लोगों विशेषकर दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान डालसा के एलएडीसी राजीव कमल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करते हुए आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, सुरक्षा एवं विकास संबंधी आवश्यकताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता पखवाड़े के संदर्भ में चर्चा करते हुए लोगों से गांधी जयंती के अवसर पर एक घंटे का श्रमदान कर अपने आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई का अभियान चलाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Similar News