इस्कॉन द्वारका में मनाया नौका विहार उत्सव

Update: 2023-09-23 13:45 GMT


नई दिल्ली , 23 सितंबर (हि.स.)। श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर इस्कॉन द्वारका, दिल्ली में उल्लास और उमंग के साथ शनिवार की शाम को 5 बजे नौका विहार उत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण और श्रीमती राधारानी के कुंड में नौका को रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। राधाष्टमी के इस पावन अवसर पर भगवान का महाभिषेक किया गया।

मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि इस्कॉन द्वारका मंदिर के मुख्य विग्रह श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश इस विशेष सुसज्जित नौका में विराजमान होकर मानसी गंगा की लीला को चरितार्थ करते हुए नौका विहार उत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की अनेक लीलाओं में से उनकी यह नौका विहार लीला भगवान को अत्यंत प्रिय है, जिसका वर्णन ‘गोपाल चंपू’ में हैं। नौका के साथ ‘सेल्फी प्वाइंट’ पर सेल्फी लेने की सुविधा भक्तों को दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/दधिबल

Similar News