निज़ामुद्दीन स्थित एमसीडी स्कूल का आतिशी ने किया औचक निरीक्षण

Update: 2023-09-28 09:53 GMT




नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी इन दिनों लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को निज़ामुद्दीन स्थित एमसीडी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर स्कूल प्रशासन से नाराजगी जताई और इसे ठीक करने की हिदायत दी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में सफाई की बदतर स्थिति है। उन्होंने स्कूल के रखरखाव में लापरवाही और गंदगी को लेकर स्कूल प्रमुख को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वो स्कूल की समस्याओं को दूर करें वरना निलंबन के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि स्कूल की ऐसी स्थिति अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि स्कूल में यह सुनिश्चित करना प्रिंसिपल का कर्तव्य है कि सभी बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में क्वालिटी एजुकेशन मिले। फिलहाल, स्कूल की ऐसी स्थिति देखकर ये साफ हो रहा है कि स्कूल प्रशासन यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के प्रति असंवेदनशील है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

/दधिबल