उधमपुर पुलिस ने तस्करी के प्रयास को किया विफल, 40 पशु कराए मुक्त, 5 तस्कर काबू

Update: 2023-06-02 14:06 GMT


उधमपुर, 2 जून (हि.स.)। उधमपुर पुलिस ने जखैनी नाके के दौरान पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 40 पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए 5 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान तस्करों द्वारा पथराव भी किया गया, जिससे कुछ पुलिस कर्मी घायल भी हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि को उधमपुर पुलिस की टीम ने थाना प्रभारी उधमपुर चौधरी रघुबीर सिंह के नेतृत्व में नाका लगाया हुआ था तथा गाडियों की जांच की जा रही थी कि तभी कुछ लोग पैदल ही पशुओं को घाटी की ओर ले जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें जांच हेतु रोकने की कोशिश की तो उक्त दल के सदस्यों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे कुछ पुलिस के कर्मी घायल हो गए जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया। पुलिस ने अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए पशुओं की तस्करी को विफल कर दिया तथा 40 पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर उन्हें कैटल पांड में रखा गया है। काफी लंबे संघर्ष के उपरांत पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जबकि काफी तस्कर मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें पकड़ने हेतु पुलिस अभियान छेड़ दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में उधमपुर पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

-------

Similar News