स्कूल से घर लौट रहे छात्र का अपहरण, मेरठ से हुआ बरामद

Update: 2023-09-28 18:28 GMT


बिजनौर, 28 सितम्बर ( हि.स.)। छुट्टी के बाद स्कूल से घर आ रहे 14 वर्षीय छात्र का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। गनीमत रही कि छात्र अपरहणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला तथा कुछ लोगों की मदद से परिवार को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन साथ को लेकर आए।

मामला नजीबाबाद के मोहल्ला संतो मालन निवासी फख्र आलम का 14 वर्षीय पुत्र अब्दुल हन्नान जो काशमिया इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए गया था। बुधवार को स्कूल में छुट्टी के बाद घर नहीं आया। उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। शाम के समय उसके परिजन गुमशुदगी दर्ज करने के लिए थाने में जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी मोबाइल पर कॉल आई जिन्होंने जानकारी दी कि आपका बेटा मेरठ में है। परिजन तुरंत मेरठ पहुंचे और बालक को घर ले आए। बालक ने बताया कि वह स्कूल से घर के लिए चला तो शकूर नगर के पास अज्ञात लोगों ने उसे रुमाल से नशा सुंघा कर बेहोश कर दिया। इसके बाद बालक होश में आया तो उसने अपने आप को एक जंगल में पाया। बालक ने चालाकी दिखाते हुए अपहरणकर्ता के हाथ पर काट लिया और वहां से भाग निकला। कुछ दूरी पर जाकर बालक ने रास्ते में मिले लोगों को रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों को मोबाइल पर बालक के मेरठ में सकुशल होने की जानकारी दी गई। परिजनों के अनुसार बालक मेरठ से सकुशल मिल गया है। बालक इतना सहमा हुआ है कि वह कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है। उधर थाना नजीबाबाद पुलिस का कहना है कि हमारी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/दिलीप

Similar News