मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली दो महिलाओं सहित चार तस्कर गिरफ्तार

Update: 2023-06-02 14:22 GMT


जयपुर, 2 जून (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कानोता, विद्याधर नगर, करधनी एवं खोह-नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली दो महिलाओं सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 01 ग्राम 840 मिली ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, 01 किलो 100 ग्राम गांजा एवं 02 किलों 380 ग्राम डोडा पोस्त एवं बिक्री राशि 7 हजार 770 रुपये बरामद किए गए है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) ज्येष्ठा मैत्रयी ने बताया कि सीएसटी ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कानोता, विद्याधर नगर, करधनी एवं खोह-नागोरियान थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर सुनीता देवी (40) निवासी मीना पालडी खोह-नागोरियान जयपुर, पिन्टू सांसी (41) निवासी लक्ष्मणगढ जिला सीकर हाल बापू कच्ची बस्ती विद्याधर नगर जयपुर, अशोक सांसी (30) निवासी बगराना कानोता जयपुर और श्रवण कुमार बिश्नोई (24) निवासी बाण्ड जिला बाड़मेर हाल सूर्य नगर करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

Similar News