वाराणसी Airport Director ने अजय राय पर दर्ज कराया मुकदमा, अफवाह फैलाने और मानहानि का आरोप

वाराणसी। पूर्व विधायक अजय राय द्वारा राहुल गांधी के विमान के वाराणसी में न उतरने को लेकर जारी किये गए वक्तव्य पर वाराणसी Airport Authority ने सख्त कदम उठाया है।…

Update: 2023-02-17 21:25 GMT

वाराणसी। पूर्व विधायक अजय राय द्वारा राहुल गांधी के विमान के वाराणसी में न उतरने को लेकर जारी किये गए वक्तव्य पर वाराणसी Airport Authority ने सख्त कदम उठाया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल द्वारा फूलपुर थाने में गैर जमाती धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है और पुलिस से आवश्यक और कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है।

बता दें कि 13 फरवरी को राहुलगांधी को वायनाड से वाराणसी आकर सड़क मार्ग से प्रयागराज जाना था पर अंतिम समय में उनका जहाज वाराणसी में लैंड नहीं किया। इसपर अजय राय ने ट्विट्टर पर एक वीडियो जारी करते हुए इसे साजिश करार दिया था और केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी आरोप लगाए थे।

फूलपुर थाने में दी तहरीर में एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि 13 फरवरी को सांसद वायनाड राहुल गांधी के वाराणसी आने को लेकर अनुमति मांगी गयी थी, जिसे स्वीकार किया गया था। उनका विमान रात में 10 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी में लैंड करना था। उन्होंने आगे बताया कि इस सम्बन्ध में रात में ही हमें फ्लाइट ऑपरेटर मेसर्स AR एयरवेज़ ने कन्नौर से वाराणसी की फ्लाइट कैंसिल कर दी क्योंकि गेस्ट का प्लान बदल चुका था और इस बाबत हमें भी सूचना दे दी गयी।

सांसद राहुल गांधी का विमान ने रात 8 बजकर 54 मिनट पर कन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इस बात की सूचना हमें कन्नौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से 8 बजकर 52 मिनट पर ही मिल गयी थी।

एयरपोर्ट निदेशिका ने अजय राय द्वारा ट्विट्टर पर ट्वीट किये गए वीडियो के सम्बन्ध में बताया कि उन्होंने इस वीडियो में कई आरोप लगाए हैं कि राष्ट्रपति के दौरे की वजह से राहुल गांधी को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गयी। यह सरासर गलत है और राष्ट्रपति जी के बारे में भी अफवाह फैलाने जैसा है। इसके अलावा यह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की भी साख पर बट्टा लगाने जैसा है।

फिलहाल इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी फूलपुर ने आईपीसी की धारा 505(2), 500 और 501 में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News