Kashi Tamil Sangamam : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन सत्र में तमिलनाडु के छात्रों से करेंगे संवाद, तैयारियां अंतिम दौर में

 वाराणसी। काशी तमिल संगमम के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी 19 नवंबर को वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी तमिलनाडु के छात्रों से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा लघु फिल्मों के जरिये…

Update: 2022-11-17 03:12 GMT

वाराणसी। काशी तमिल संगमम के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी 19 नवंबर को वाराणसी आ रहे हैं। पीएम मोदी तमिलनाडु के छात्रों से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा लघु फिल्मों के जरिये काशी व तमिल की संस्कृति की एकरूपता का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के छात्रों से संवाद करेंगे। कुछ छात्र काशी और तमिलनाडु के प्राचीन आध्यात्मिक संबंधों पर अपने अनुभव भी साझा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो घंटे तक काशी तमिल संगमम के आयोजन में मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम के हाथों एक महत्वपूर्ण किताब का विमोचन भी होगा। इसके अलावा लघु फिल्मों के जरिये काशी व तमिल की संस्कृति की एकरूपता का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

रामेश्वरम से आ रही ट्रेन में सबसे पहले तमिलनाडु के छात्रों का दल वाराणसी पहुंचेगा। सुबह ही आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें काशी और तमिलनाडु के संबंधों पर आधारित कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान पर पहुंचेंगे। वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर काशी-तमिल संगमम का विधिवत उद्घाटन करेेंगे। एक महीने तक चलने वाले तमिल संगमम के दौरान बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में उत्तर और दक्षिण भारत का मिलन होगा। यहां आने वालों को न केवल दोनों जगहों की कला, संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा बल्कि यहां के शैक्षणिक, ग्रामीण परिवेश आदि के बारे में भी जान सकेंगे। एंफीथिएटर मैदान में बनने वाले स्टॉल पर इसकी झलक दिखाई देगी।

आयोजन गंगा घाट, टीएफसी बड़ालालपुर सहित अन्य जगहों पर होंगे लेकिन बीएचयू परिसर में ही मुख्य आयोजन होने हैं। इसके लिए एंफीथिएटर मैदान सजने लगा है। मंगलवार को प्रवेश द्वार के साथ ही एंफीथिएटर मैदान और मुख्य द्वार से लेकर अंदर जगह-जगह संगमम के लिए बनी आकर्षक होर्डिंग्स लगा दी गई है। दर्शकों को तमिल फिल्में भी दिखाई जाएंगी

Tags:    

Similar News