23 सितंबर को PM Modi करेंगे गंजारी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर समते कई बड़े क्रिकेटर होंगे शामिल

Update: 2023-09-22 15:06 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने वाराणसी आ रहे है। शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी के साथ 18 लोग मौजूद रहेंगे। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर व रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, कार्सन घावरी और गोपाल शर्मा मौजूद जैसे बड़े क्रिकेट दिग्गजों का जमावड़ा होगा। साथ ही बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करेंगे। 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।

ये क्रिकेट स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल पर आधारित का होगा। स्टेडियम के चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन होगी। त्रिशूल के आकार की प्लड लाइट्स, डमरू आकार का पवेलियन और ड्रेसिंग रूम होगा। स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार बनाया जाएगा। गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी। 30.60 एकड़ और 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम 3 साल में बनकर तैयार होगा। इस स्टेडियम में अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाएं होंगी।

Tags:    

Similar News