ज्ञानवापी: 28 दिन और बढ़ी ASI सर्वे की समय सीमा, कोर्ट ने दिया आदेश

Update: 2023-09-08 11:55 GMT

वाराणसी। ज्ञानवापी को लेकर नई अपडेट सामने आई है। जहां कोर्ट ने ASI टीम द्वारा दाखिल अर्जी को स्वीकार करते हुए सर्वे का समय बढ़ा दिया। कोर्ट ने ASI को 28 दिनों यानी 4 सप्ताह का समय और दिया है। इस संबंध में शुक्रवार को जज डॉ० अजय कृष्ण विश्वेश ने सुनवाई करते हुए ASI टीम की याचिका को स्वीकार किया। अब ऐसी की टीम ६ अक्टूबर को जिला जज की अदालत में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि ASI ने जो 8 सप्ताह का समय कोर्ट से मांगा गया था, उस पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने याचिका को मंजूरी देते हुए ASI की टीम को 4 सप्ताह यानि 28 दिन का समय दे दिया है।

बता दें कि ASI को कोर्ट को अपनी रिपोर्ट 2 सितम्बर को सौंपनी थी। सर्वे का कार्य पूरा न हो पाने और समय की मांग के लिए ASIटीम ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिसपर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ASI को चार सप्ताह का समय और दिया है।

Similar News