मैं भी केजरीवाल" अभियान: AAP जनता से पूछेगी, ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी तो क्या करें?

Update: 2023-12-09 16:20 GMT

दिल्ली। 'मैं भी केजरीवाल' अभियान चला रही है आम आदमी पार्टी। आप विधायक राजेश गुप्ताजनता के बीच पहुंचेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ पूरे क्षेत्र में डोर टू डोर कैम्पेन करेंगे और घर-घर जाकर लोगों से बातचीत करेंगे। वह अरविंद केजरीवाल के बारे में जनता की राय जानेंगे।

बता दें कि अभियान के नौवें दिन आम आदमी पार्टी के दिल्ली उपाध्यक्ष और विधायक राजेश गुप्ता जनता के बीच होंगे। वह जानता से पूछेंगे कि अगर ईडी शराब नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार करती है तो क्या करें? आप विधायक जनता से यह भी जानेंगे कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर जेल से सरकार चलानी चाहिए?

24 तक चलेगा जनसंवाद

आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 20 दिसंबर तक 2600 पोलिंग स्टेशन पर डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। इसके बाद वह 21 से 24 दिसंबर तक सभी 250 वार्ड में जनसभा करेंगे। आख़िर में जनता की राय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी जाएगी।

Similar News