(सुबह की सुर्खियां-8) दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत आज, आसपास के रास्ते बंद

Update: 2023-03-22 06:52 GMT


नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में आज (सोमवार) होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। इस महापंचायत में 15,000 से अधिक किसानों के पहुंचने की संभावना है। रामलीला मैदान के आसपास दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों विशेष रूप से दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक व जेएलएन मार्ग का इस्तेमाल करने से बचें। आम लोग भी रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों का इस्तेमाल करने से परहेज करें। यातायात पुलिस ने कहा है कि बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड से कमला बाजार व विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक, चमन लाल मार्ग, आसफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट, पहाड़गज चौक, झंडेवालान, देशबंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद/पवन

Similar News