Building Collapsed in Lucknow : देवदूत बनी NDRF, बचाई कईयों की जान, अभी भी रेस्क्यू जारी

लखनऊ/वाराणसी। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में मंगलवार रात हुए मकान हादसे में मलबे में दबे लोगों को लगातार बाहर निकाला जा रहा है । यह कार्य राष्ट्रीय आपदा मोचन बल…

Update: 2023-01-25 01:14 GMT

लखनऊ/वाराणसी। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में मंगलवार रात हुए मकान हादसे में मलबे में दबे लोगों को लगातार बाहर निकाला जा रहा है । यह कार्य राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF). के जवान बीती रात से ही मौके पर मुस्तैद हैं । उप कमांडेंट अनिल कुमार पाल की अगुवाई में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घटना की गंभीरता ध्यान देखते हुए NDRF हेड कवार्टर से आदेश मिलने के बाद गोरखपुर और वाराणसी से भी जवानों को राहत कार्य के लिए भेजा गया है। जवानों ने देर रात तक तीन लोगों ध्यान सुरक्षित मलबे से बाहर निकाल लिया था।

फंसे लोगों को दिलाया सुरक्षित निकालने का भरोसा

सभी घायलों को इलाज के नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया। एनडीआरएफ की सभी टीमें जरूरी अत्याधुनिक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचते हैं ऑपरेशन को शुरू किया। घटना स्थल पर गिरे मलबे के नीचे दबे लोगों की आवाजें एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को सुनाई दे रही थी लेकिन उन तक पहुँच बनाने के लिए बचाव कर्मियों ने बड़ी सावधानी और दक्षता के साथ बचाव कार्य जारी रखा और उनसे बात कर सुरक्षित निकालने का भरोसा दिलाया।

अबतक इतने लोगों को सुरक्षित निकाला

लगातार सुबह तक चले बचाव अभियान में कटिंग उपकरणों के माध्यम से पहुँच बना कर दो और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस बचाव अभियान के दौरान एनडीआरएफ के टीमों द्वारा कुल पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सूचना मिलने तक घटना स्थल से जीवित निकलने वालों की कुल संख्या 14 हो गई है। एनडीआरएफ का ख़ोज बचाव अभियान लगातार जारी है।

देखें वीडियो

अभी भी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

घटना स्थल पर मौजूद एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ स्थानीय प्रशासन व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर खोज राहत एवं बचाव कार्य को लगातार जारी रखे हुए है। अभी भी संभावना जताई जा रही है कि मलबे के अंदर और लोग भी दबे हो सकते हैं, हमारी कोशिश प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को बचाना है। एनडीआरएफ की रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

बता दें कि, बीते मंगलवार की शाम लखनऊ के हसनगंज रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट की यह घटना है, जो भरभराकर ढह गई। तब मलबे से 12 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया था, वहीं 30-40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही थी। इस घटना में तीन लोगों के मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन डीजीपी डीएस चौहान ने रात 10.30 बजे इस बात का खंडन करते हुए कहा कि इस हादसे में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भूकंप की वजह से बिल्डिंग में दरार आ गई थी, लेकिन हादसा हुआ किस वजह से अभी यह साफ नहीं है।

Similar News