कॉन्सर्ट, कैंसिल होते ही बदले पंजाबी-कनाडियन रैपर शुभ के सुर! कहा- भारत मेरा भी देश..

Update: 2023-09-22 07:22 GMT

पंजाबी-कनाडाई रैपर शुभ ने मुंबई, चंडीगढ़ समेत भारत में होने वाले शो कैंसिल होने के बाद इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया. शुभ ने लिखा कि, भारत मेरा भी देश है।मेरा जन्म भी यहीं हुआ...ये मेरे गुरुओं और मेरे पूर्वजों की धरती है।

भारत का अपना दौरा रद्द होने से बेहद निराश हूं क्योंकि अपने देश में, अपने लोगों के बीच परफॉर्मेंस को लेकर बहुत एक्साइटमेंट थी और उसके लिए बीते दो महीनों से प्रैक्टिस कर रहा था।

शुभ ने कहा कि, इंडिया मेरी भी कंट्री है, पंजाब मेरी आत्मा है और पंजाब मेरे खून में बसा है। पंजाबी होने की वजह से ही आज इस मुकाम पर हूं। शुभ ने लिखा कि, पंजाबियों को आज देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है...मेरी विनती है कि हर पंजाबी को अलगाववादी या राष्ट्र-विरोधी ना करार दिया जाए ।बता दें कि एक पोस्ट के जरिए सिंगर शुभ का विरोध हो रहा था और लोगों ने उनके पोस्टर्स को जला दिया था।

Similar News