निषंग फिल्म में दिखेगी श्रीमद्भगवद्गीता की प्रासंगिकता, 1 जुलाई को होगी रिलीज

Update: 2023-06-30 13:40 GMT

पॉइंट 5 मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़ीचर फिल्म निषंग 1 जुलाई को यूट्यूब Gen X Social चैनल पर रिलीज होगी। यह फिल्म 1 घंटे 15 मिनट की है जिसमें श्रीमद्भगवद्गीता की प्रासंगिकता को व उसके उचित परिणामों को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है।

फिल्म की कहानी अर्जुन नाम के एक व्यक्ति की है जोकि बनारस का निवासी है। वो अपने जीवन की कहानी से इतना परेशान हो चुका है कि खुद की जान लेने का फैसला करता है। लेकिन उसका जीवन पूरी तरह तब बदल जाता है जब सुसाइड पॉइंट पे उसको उसके सारथी माधव मिलते है। इस फिल्म में ऐसी कई बातें बहुत ही हंसते-खेलते बताई गईं हैं जो आज के मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है।

फिल्म का लेखन एवं निर्देशन हिमांशु मिश्रा जी और अभिलाष पांडे जी द्वारा किया गया है। इस फिल्म में बनारस के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया है जैसे विनीत यादव, सुबोध कुमार, अमित मिश्रा, आनंद कृष्ण प्रभु, अजीत सोनी, भगवती, गीतांश, अशीतांग, विपिन तिवारी, गौरी शर्मा व अन्य।

Similar News