Varanasi Police Commissionerate : काशी जोन के 17 पुलिकर्मियों को DCP Kashi ने प्रदान किया गृह मंत्रालय का सेवा पदक

वाराणसी। Varanasi Police Commissionerate के काशी जोन के 17 पुलिकर्मियों को इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है।…

Update: 2023-02-16 22:12 GMT

वाराणसी। Varanasi Police Commissionerate के काशी जोन के 17 पुलिकर्मियों को इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को DCP KASHI आरएस गौतम ने गुरुवार को ये पदक प्रदान किया। इसमें चौक थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया।

इसके अलावा थाना प्रभारी भेलूपुर निरीक्षक रमाकांत दुबे और थाना प्रभारी चेतगंज निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया।

साथ ही महिला थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद यादव, थाना सिगरा पर तैनात सब इंस्पेक्टर देवराज, थाना चितईपुर पर तैनात सब इंस्पेक्टर जंग बहादुर यादव और रामनगर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया। इसके अलावा लंका थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर दुर्गेश सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया।

इसके अलावा थाना आदमपुर में तैनात हेडकांस्टेबल पंकज कुमार सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया। साथ ही चितईपुर थाने पर तैनात हेडकांस्टेबल ओम प्रकाश उपाध्याय, जैतपुरा थाने पर तैनात हेडकांस्टेबल हरिशंकर पाल, भेलूपुर थाने पर तैनात हेडकांस्टेबल उमेश चंद्र यादव, जल पुलिस में तैनात हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, डायल 112 कार्यालय में तैनात हेडकांस्टेबल जितेंद्र सिंह, जल पुलिस में तैनात हेडकांस्टेबल संतोष कुमार उपाध्याय, चौक थाने में तैनात हेडकांस्टेबल कन्हैया प्रसाद और काशी जोन की अभिसूचना शाखा में तैनात हेडकांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार यादव को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया।

डीसीपी काशी जोन ने सभी पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Similar News