वाराणसी : पहले बातचीत में उलझाया, फिर ATM बदलकर ठगों ने खाते से निकाल लिए 6 लाख रुपए

वाराणसी। कचहरी स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम में ठगों ने कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से छह लाख रुपए निकाल लिए। भुक्तभोगी की तहरीर पर कैंट…

Update: 2023-02-26 03:39 GMT

वाराणसी। कचहरी स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम में ठगों ने कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से छह लाख रुपए निकाल लिए। भुक्तभोगी की तहरीर पर कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

भुक्तभोगी सतीशचंद्र सिंह, निवासी छोटा लालपुर शांतिपुरम कालोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पिछले दिनों स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर स्थित एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे। ठग ने बातचीत में उलझाकर एटीएम बदल दिया। इसकी जानकारी उन्हें नहीं हो सकी।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बैंक से बैलेंस कटने का मैसेज आया। बैंक में संपर्क करने पर पता चला कि उनके खाते से गुरुग्राम, सुल्तानपुर और रायबरेली के बैंक खातों में उनके खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। कुल छह लाख चार हजार रुपये निकाले गए हैं।

भुक्तभोगी ने बताया कि पैसे ट्रांसफर के समय बैंक की ओर से कोई ओटीपी अथवा कन्फर्मेशन मैसेज नहीं आया। इसलिए कोई जानकारी नहीं हो पाई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। वाराणसी : पहले बातचीत में उलझाया, फिर एटीम बदलकर ठगों ने खाते से निकाल लिए 6 लाख रुपए

वाराणसी। कचहरी स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर एटीएम में ठगों ने कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से छह लाख रुपए निकाल लिए। भुक्तभोगी की तहरीर पर कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

भुक्तभोगी सतीशचंद्र सिंह, निवासी छोटा लालपुर के शांतिपुरम कालोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पिछले दिनों स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर स्थित एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे। ठग ने बातचीत में उलझाकर एटीएम बदल दिया। इसकी जानकारी उन्हें नहीं हो सकी।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बैंक से बैलेंस कटने का मैसेज आया। बैंक में संपर्क करने पर पता चला कि उनके खाते से गुरुग्राम, सुल्तानपुर और रायबरेली के बैंक खातों में उनके खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। कुल छह लाख चार हजार रुपये निकाले गए हैं।

भुक्तभोगी ने बताया कि पैसे ट्रांसफर के समय बैंक की ओर से कोई ओटीपी अथवा कन्फर्मेशन मैसेज नहीं आया। इसलिए कोई जानकारी नहीं हो पाई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है।

Similar News