सम्बल योजना के तहत बीट कांस्टेबल ने 10 हजार 530 वरिष्ठ नागरिकों से किया सम्पर्क

Update: 2023-09-29 14:31 GMT


जयपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रारम्भ की गयी योजना के तहत सितम्बर माह के प्रथम पखवाड़े में संचालित विशेष अभियान के तहत बीट कांस्टेबल की ओर से 10 हजार 530 वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा सम्बन्धी उपाय बताये गये।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट्स स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का सर्वे कर उनका रिकॉर्ड अद्यतन करने के निर्देश जारी किये गये है। वरिष्ठ नागरिकों के घरों में घरेलू कार्य में नियुक्त नौकरों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिये गये।

श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए सीनियर सिटीजन सिक्योरिटी एवं सीनियर सिटीजन टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 18001801253 संचालित है। इस एप में वरिष्ठ नागरिक अपने साथ हुए दुर्व्यवहार एवं अपराध की शिकायत, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेज सकते है। साथ ही सीनियर सिटीजन लीगल, पेंशन, वृद्धाश्रम, डेकेयर सेवा आदि जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

एडीजी ने बताया कि अभियान के दौरान 3 हजार 663 अकेले रहने वाले एवं 8 हजार 959 परिवार के साथ रहने वाले कांस्टेबल नागरिक चिन्हित किये गये। इनके कुल 832 परिवाद प्राप्त कर कार्यवाही की गयी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के घरेलू नौकरों के 198 आवेदकों का सत्यापन भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

Similar News