राज्य में जाली सर्टिफिकेट रैकेट चलने की सीबीआई जांच हो: भाजपा

Update: 2023-04-11 10:58 GMT


जाली सर्टिफिकेट रैकेट चलने में बीजद नेताओं की है संलिप्तता: सामल

भुवनेश्वर, 11 अप्रैल (हि.स.)। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के बहुचर्चित जाली सर्टिफिकेट रैकेट के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है । पार्टी ने कहा है कि इस मामले में बीजद के नेताओं की संलिप्तता है । इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई से ही संभव है ।

मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि राज्य में जाली सर्टिफिकेट बनाने का धंधा चलना काफी गंभीर मामला है । इस मामले की राज्य पुलिस से निष्पक्ष जांच उम्मीद नहीं है। इसलिए भाजपा इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करती है । उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए । दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के युवाओं के भविष्य व जीवन के साथ खिलवाड़ के इस गंभीर मामले में राज्य सरकार आंख मूंदकर बैठी है । उन्होंने कहा कि इस मामले में बीजू जनता दल के नेताओं की संलिप्तता है। यदि उनकी संलिप्तता नहीं होती तो इतने सालों तक यह जाली सर्टिफिकेट रैकेट का चलना संभव नहीं था । उन्होंने कहा कि इतने सालों से यह रैकेट काम कर रहा था । राज्य सरकारी की खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ समन्वय

Similar News