ओडिशा में भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी अस्पतालों में जरूरी तैयारी करने का निर्देश

Update: 2023-04-12 08:58 GMT


भुवनेश्वर, 12 अप्रैल (हि.स.)। ओडिशा में भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी जिलों के अस्पतालों को जरूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है । जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरंजन मिश्र ने बुधवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कूलर व एसी ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं । जरूरी दवाओं तथा एंबुलेंस सेवा को भी तैयार रखने के लिए कहा गया है । हर जिले में कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। अभी तक लू के कारण कोई मौत नहीं हुई है। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है । राज्य में कोरोना मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने के संख्या काफी कम है।

हिन्दुस्थान समाचार/ समन्वय/मुकुंद

Similar News