केरल: निपाह से पीड़ित नौ साल के बच्चे सहित सभी चार मरीज हुए स्वस्थ, राज्य में कोई नया केस नहीं

Update: 2023-09-29 12:34 GMT


नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। केरल में निपाह वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे नौ वर्षीय बच्चे सहित सभी चार मरीज स्वस्थ हो गए हैं। यह जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को दी।

वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि सभी चार संक्रमित मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं। वायरस संक्रमण की जांच के दौरान उनकी दों जांचों के नमूनों का परिणाम नकारात्मक आया है। उल्लेखनीय है कि केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस संक्रमण के कुल छह मामले सामने आए थे, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई।

वीना जॉर्ज ने बताया कि कोझिकोड जिला प्रशासन ने जिले में नियंत्रण क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील दी है, क्योंकि कोई नया मामला सामने नहीं आया है। मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने के लिए हर जिले में 'वन हेल्थ' गतिविधियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसके लिए लोगों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। 'वन हेल्थ' का मतलब है कि सभी विभागों का समुचित समन्वय ।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

Similar News