भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ की बैठक, चुनावी तैयारियों का लिया जायजा

Update: 2023-09-29 18:27 GMT


नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की और 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों एवं 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा मुख्यालय में नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुनील बंसल, दुष्यन्त गौतम, विनोद तावड़े, कैलाश विजयवर्गीय, बी. संजय कुमार, तरूण चुघ और राधा मोहन दास अग्रवाल मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर संगठनात्मक विषयों की समीक्षा की गई और चुनावी तैयारियों का जायजा भी लिया गया। खासकर उन कमजोर सीटों पर चर्चा की गई जिन पर विशेष ध्यान दिया जाना है। मध्यप्रदेश सहित सभी चुनावी राज्यों में उन हारी हुई सीटों को जीतने के लिए रणनीति की भी समीक्षा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात

Similar News