एसबीआई ने वीमेन आईटीआई को भेंट की सिलाई मशीनें

Update: 2023-09-29 12:27 GMT




ऊना, 29 सितंबर (हि. स.)। भारतीय स्टेट बैंक रीजनल बिजनेस आफिस ऊना द्वारा सीएसआर गतिविधि के तहत शुक्रवार को ऊना मुख्यालय पर हिमोत्कर्ष परिषद द्वारा संचालित संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान में सिलाई मशीनें भेंट की।

बैंक की रीजनल मैनेजर संजू बंगा, प्रबंधक सुरेश कुमार ने हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान का द्वौरा किया। उन्होंने संस्थान में कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मेकिंग,फेशन डिजाईनिंग व ब्यूटी कल्चर हाबी कक्षाओं का निरीक्षण किया व छात्राओं से उनके ट्रेड के बारे में बातचीत की। बैंक की रीजनल मैनेजर संजू बंगा ने हिमोत्कर्ष संस्थान की छात्राओं से उनके ट्रेड के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। बैंक के रीजनल बिजनेस आफिस ने इस अवसर पर संस्थान को सिलाई मशीनें भेंट की।

उन्होंने आशा जताई कि इससे संस्थान की छात्राएं लाभान्वित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Similar News