बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 6.8 फीसदी पर : एनएसएसओ

Update: 2023-05-29 16:19 GMT


नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। देश में बेरोजगारी दर में गिरावट आई है। शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में बेरोजगारी दर इस वर्ष जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 6.8 फीसदी रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8.2 फीसदी थी। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन कार्यालय (एनएसएसओ) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में बेरोजगारी दर घटकर 6.8 फीसदी रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8.2 फीसदी थी। एनएसएसओ के मुताबिक बेरोजगारी दर पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही में सबसे ज्यादा रही थी। इसका मुख्य वजह देश में कोरोना संबंधित बाधाएं थी।

एनएसएसओ सर्वेक्षण के मुताबिक बेरोजगारी दर पिछले साल जुलाई-सितंबर और अक्टूबर-दिसंबर में 7.2 फीसदी थी। वहीं अप्रैल-जून, 2022 में यह 7.6 फीसदी थी। निश्चित अवधि पर होने वाले 18वें श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में 15 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में बेरोजगारी दर अप्रैल-जून, 2022 में 7.6 फीसदी थी।

आंकड़ों के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 साल और उससे अधिक) में बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च, 2023 में घटकर 9.2 फीसदी पर आ गई है, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 10.1 फीसदी थी। वहीं, पुरुषों में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर इस साल पहली तिमाही में कम होकर छह फीसदी रही, जो एक साल पहले 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7.7 फीसदी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/प्रभात

Similar News