पीएम गति शक्ति: 52 हजार करोड़ रुपये की छह ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी देने की सिफारिश

Update: 2023-09-28 09:52 GMT


नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। पीएम गति शक्ति पहल के तहत 52 हजार करोड़ रुपये की सड़क और रेलवे की 6 बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी देने की सिफारिश की गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में बताया कि पीएम गति शक्ति के तहत सड़क और रेलवे की छह बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी देने की सिफारिश की गई है। इन छह परियोजनाओं का मूल्यांकन 27 सितंबर को 56वीं नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की बैठक में किया गया।

मंत्रालय के मुताबिक समूह की बैठक में जिन छह परियोजना प्रस्तावों का मूल्यांकन किया गया, उनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की चार परियोजनाएं और रेल मंत्रालय की दो परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत करीब 52,000 करोड़ रुपये है।

गौरतलब है कि पीएम गति शक्ति को शुरू करने के बाद से एनपीजी द्वारा मूल्यांकन की गई परियोजनाओं की कुल संख्या 112 हो गई है, जिनकी कुल लागत करीब 11.53 लाख करोड़ रुपये है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

Similar News