विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर पर

Update: 2023-06-02 14:05 GMT


नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 मई को समाप्त हफ्ते में 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर रह गया है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 6.052 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 593.47 अरब डॉलर राह गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 26 मई को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर घटकर 589.14 अरब डॉलर रह गया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में कमी से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है।

आंकड़ों के मुताबिक 26 मई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 4.01 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 520.9 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, स्वर्ण भंडार का मूल्य 22.5 करोड़ डॉलर कम होकर 44.9 अरब डॉलर रह गया है। इस दौरान एसडीआर में भी 8.4 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है, जो घटकर 18.2 अरब डॉलर पर आ गया है। इसी तरह आईएमएफ के पास जमा आरक्षित निधि 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.1 अरब डॉलर रह गया है।

उल्लेखनीय है कि देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

Similar News