चीनी कंपनी लेनोवो के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Update: 2023-09-27 18:29 GMT


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। आयकर विभाग ने चीन की आईटी हार्डवेयर कंपनी लेनोवो और उसकी कुछ संबद्ध इकाइयों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई कर अपवंचना की जांच के सिलसिले में की गई है। लेनोवो के परिसर पर ये जांच अभी जारी है।

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आयकर विभाग ने लेनोवो और उसकी कुछ संबद्ध इकाइयों पर महाराष्ट्र के मुंबई, हरियाणा के गुरुग्राम और कर्नाटक के बेंगलुरु परिसरों में छापेमारी की है। आयकर विभाग के अधिकारियों को लेनोवो पर टैक्स अपवंचना में संलिप्त होने का संदेह है। यह छापेमारी इस बारे में सबूत जुटाने के लिए की गई है।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक पर्सनल कंप्यूटर बाजार में लेनोवो 24 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। वित्त वर्ष 2022-23 में लेनोवो ने भारत में 1.9 बिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया था। देश में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 17 फीसदी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/आकाश

Similar News