निहार नैचुरल्स शांति आंवला हेयर ऑइल ने पांच सालों में काफी अच्छी तरक्की की हैः सोमाश्री बोस

Update: 2023-05-29 11:51 GMT


जयपुर, 29 मई (हि.स.)। मैरिको लिमिटेड के निहार नैचुरल्स शांति आंवला ने लगभग दो दशक पहले अपना सफर शुरू किया था और तब से काफी तेजी से तरक्की करते हुए परिणाम के हिसाब से भारत का नंबर एक हेयर ऑइल (नीलसन के अनुसार) बन गया। इस अग्रणी स्थिति का श्रेय न सिर्फ विगत वर्षों में ब्रांड के नवाचार और बाजार में हलचल मचाने को जाता है, बल्कि अपने उद्देश्य को लेकर उसके विशुद्ध समर्पण को भी। एक नेक काम का समर्थन करते हुए यह ब्रांड अपने मुनाफे का 5 प्रतिशत बालिकाओं की शिक्षा के लिये देता रहा है और दे रहा है। इस प्रकार निहार नैचुरल्स शांति आंवला ने ऐसे उपभोक्ताओं के दिल को छुआ है, जो न सिर्फ खूबसूरत बाल चाहते हैं, बल्कि प्रगति और बदलाव की इच्छा भी रखते हैं। राजस्थान हमेशा से निहार शांति आंवला हेयर ऑयल के लिये तरक्की का एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है। निहार शांति आंवला ने 2012 में निहार शांति पाठशाला फन वाला को भी लॉन्च किया था। इसके बाद से बाजार में इस ब्रांड ने पिछले 5 वर्षों में खूब तरक्की की है।

मैरिको लिमिटेड की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सोमाश्री बोस अवस्थी ने कहा कि “निहार शांति आंवला मूल रूप से उद्देश्य पर चलने वाला एक ब्राण्ड है, जो बच्चों की शिक्षा के माध्यम से प्रगति का समर्थन करता है। हमने हमेशा माना है कि जिस ब्रांड के दिल में एक उद्देश्य होता है और जो उपभोक्ताओं की जरूरत पूरी करता है, उसे भरोसा और प्यार मिलता है। राजस्थान हमेशा से हमारे लिये महत्वपूर्ण बाजारों में से एक रहा है और हम यहाँ हर साल बढ़ती अपनी वृद्धि को देखकर आभारी हैं। हम कज्यूमर एक्टिवेशन में अपना निवेश बढ़ाना चाहते हैं, ताकि राजस्थान में ग्राहकों से अपना जुड़ाव ज्यादा मजबूत कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

Similar News