करंट की चपेट में आने से एपीडीसीएल का अस्थायी कर्मचारी गंभीर

Update: 2023-05-26 12:50 GMT


बरपेटा (असम), 26 मई (हि.स.)। शहर के भकतपारा में बिजली के ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान बिजली की चपेट में आने से एपीडीसीएल का एक अस्थायी कर्मचारी घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे बरपेटा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।्बर

ताया गया कि बरपेटा के शांतिनगर निवासी अस्थायी कर्मचारी कुलदीप दास का करंट से चेहरा के साथ शरीर का बायां हिस्सा भी बुरी तरह से जल गया है। बाएं हाथ और छाती की मांसपेशियों में फ्रैक्चर हो गया। वह अस्पताल में जहां पर जीवन औऱ के बीच झूल रहा है। कुलदीप का परिवार उसके इलाज को लेकर चिंतित है। परिजनों ने एपीडीसीएल के बरपेटा इलेक्ट्रिक सर्कल पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें एक अस्थायी कर्मचारी को हाई वोल्टेज लाइन की मरम्मत की अनुमति दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/अरविंद/सुनील

Similar News