इस सप्ताह शुरू हो सकता है गंगा में वाटर टैक्सी का ट्रायल, किराया तय होने का इंतज़ार

Update: 2023-06-04 05:03 GMT

वाराणसी। वाराणसी के ट्रासंपोर्ट सिस्टम में एक और नया अध्याय जुड़ने वाला है। गंगा में जल्दी ही वाटर तक्सी का संचालन शुरू होने वाला है। इसके टेक्निकल सर्वे का कार्य पहले ही हो चुका है। अगले सप्ताह तक ट्रायल रन के बाद इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक इसके उद्घाटन की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

15 रुपए में 84 घाटों की यात्रा

गंगा में चलने वाली वाटर टैक्सी के जून के पहले सप्ताह में शुरू होने के आसार हैं। यह टैक्सी पहले फेज में रामनगर से नमो घाट तक छह फेरे लगाएगी। आखिरी फेरा गंगा आरती के समय होगा। इस दौरान यात्री टैक्सी से ही गंगा आरती देखेंगे। वाराणसी सिटी ट्रासंपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) ने इसका किराया 15 रुपया प्रति किलोमीटर करने का प्रस्ताव रखा है।

वीसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक गौरव वर्मा ने बताया कि रामनगर किले से नमो घाट तक लगभग 12 किलो मीटर तक इसका संचालन किया जाएगा। अगले सप्ताह तक ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा।

Similar News