स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 की रैकिंग में वाराणसी को देश में पहला स्थान, जानें बाकी शहरों का हाल

Update: 2023-04-02 06:02 GMT

वाराणसी। केंद्र सरकार ने शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 के रैकिंग की लिस्ट जारी की है। रैंकिंग में देश के 15 जिलों ने जगह बनाई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी को पहला स्थान मिला है। राजस्थान के सिरोही जिले को दूसरा और मध्य प्रदेश के ग्वालियर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मध्य प्रदेश के बारवानी को चौथा और अगरमलवा को पांचवां स्थान मिला है।

मध्य प्रदेश के अधिकतम जिले शामिल हैं। जिलाधिकारी एस राजलिंगम और मुख्य विकास अधिकारी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। साथ ही रैंकिंग को बरकरार रखने का मंत्र दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 55 गांवों में शहर की तरह सफाई व्यवस्था लागू की गई है।

बता दें कि, सर्वेक्षण वर्ष 2018 से कराया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत, जिला और राज्य स्तर पर स्वच्छता अभियान में व्यापक भागीदारी को बढ़ाना है। साथ ही बेहतर माहौल बनाकर ग्रामीण, राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा कराना और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करना है।

Similar News