पालघर के संतो की हत्या की CBI जांच की मांग स्वीकृत होने पर स्वामी जीतेंद्रानंद ने जताया सुप्रीम कोर्ट का आभार, कही ये बात

Update: 2023-03-29 12:08 GMT

वाराणसी। पालघर के संतो की हत्या की सीबीआई जांच की मांग स्वीकृति होने पर स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद देते हुए इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नेपाल के पालघर में दो संतों की नृषंस हत्या का संघर्ष अब जाकर रंग लाया है। शुरू से ही है कह रहे थे कि इसमें साजिश है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, लेकिन तत्कालीन उद्धव ठाकरे की सरकार जांच कराने को तैयार नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार और सुप्रीम कोर्ट यह दोनों बधाई के पात्र हैं। उच्चतम न्यायालय ने इस केस की सीबीआई जांच कराकर आदेश पारित किया है जिसे महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकार किया है। अखिल भारतीय संघ महाराष्ट्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देती है।

उन्होंने आगे कहा कि कम से कम देश के दो निर्दोष संत की, जिन्हें अपराध के जिस प्रकार पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसकी जांच होगी, दूध का दूध पानी का पानी होगा और सत्य क्या है यह सब के सामने आ जाएगा।

Similar News