वाराणसी में बिजली-पानी के लिए तरस रहें लोग, महिलाएं उतरी सड़क पर, कर दिया चक्का जाम

Update: 2023-03-19 06:25 GMT

वाराणसी में पिछले 60 घंटे से बिजलीकर्मियों का हड़ताल जारी है। जिसकारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है और पानी की सप्लाई भी नहीं हो रही है। इससे शहर में अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है। बिजली-पानी की आपूर्ति न होने से जनता बेहाल है, जिससे हालात ये हो गए है कि वे आपस में ही मशक्कत और संघर्ष करने को मजबूर हो गए है। स्थानीय लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए है और यात्रियों और राहगीरों का रास्ता रोककर सड़कों पर चक्का जाम कर रहे हैं। लोगों में इतना गुस्सा है कि वे बिजली कर्मियों को देख कर ही आग बबूला हो जा रहे हैं।




महिलाएं उतरीं सड़क पर

वाराणसी में जगह-जगह पर चक्का जाम किया जा रहा है। सड़कों पर ट्रैफिक बदहाल हो गया है। अस्सी स्थित भदैनी उपकेंद्र के सामने लोगों ने चक्काजाम किया है। अस्सी-गोदौलिया मार्ग बंद कर दिया गया है। वहीं, आदमपुर में पानी की कमी से जूझ रहीं महिलाओं ने सड़क पर आवागमन रोक दिया है।




स्थानीय लोगों में गुस्सा काफी चरम पर पहुंच गया है। बिजली और पानी संकट के अलावा होटल, लॉज और गेस्ट हाउस वाले पूरे टाइम बड़े -बड़े जेनरेटर चलाकर आसपास के वातावरण को दूषित कर रहे हैं।


Tags:    

Similar News