नगर निगम लेखाधिकारी ने 15 हजार फीट की ऊंचाई से दिया स्वच्छ काशी-सुंदर काशी का संदेश

Update: 2023-05-29 08:44 GMT

वाराणसी। नगर निगम के लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने रविवार को हिमाचल की घाटी में 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित किन्नर कैलाश पर्वत पर चढ़ाई पूरी की। उन्होंने पर्वत श्रृंखला पर पहुंचकर काशी का परचम लहराया, स्वच्छ काशी-सुंदर काशी का संदेश दिया। साथ ही कैलाश पर्वत पर स्वच्छता अभियान चलाया।

वहां पड़े प्लास्टिक के बोतल आदि कचरे को साफ किया और अपने साथ लेकर नीचे तक आए। माइनस तापमान होने के बाद भी जोश दिखाया और हाथ में स्वच्छ काशी, सुंदर काशी का बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने वहां आने वाले पर्वतारोहियों को काशी के इतिहास और वर्तमान परिदृश्य की जानकारी दी और वाराणसी आने का आमंत्रण भी दिया।

बता दें कि, किन्नौर स्थित भगवान शिव के ऐतिहासिक स्थल किन्नर कैलाश जाने वाले श्रद्धालुओं में वाराणसी नगर निगम के लेखाधिकारी भी शामिल रहे। पर्वतारोहियों की यात्रा की शुरुआत में उनका मेडिकल कराने के बाद जिला प्रशासन ने अनुमति दी।

Similar News