वाराणसी में होली पर मिलेगी 24×7 बिजली, फॉल्ट होने पर तुरन्त ठीक करने पहुंचेगी टीम

Update: 2024-03-24 04:49 GMT

वाराणसी। ये होली अब और भी खास और मजेदार होने वाली है क्योंकि इस बार की होली पर आपको 24×7 बिजली मिलेगी। होली पर यानी कल सोमवार को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। ये पहल वाराणसी में की गई है और इसके लिए बिजली निगम ने अभियंता और लाइनमैन को अलर्ट कर दिया है। इतना ही नहीं, यदि आपके घर में लाइट चली जाती है तो उस फॉल्ट तत्काल ठीक करने के लिए मौके पर पहुंचकर अधिकारी या लाइटमैन उसे दुरुस्त करेंगे।

रंगोत्सव के पर्व होली पर लोगों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। इसके लिए उन्हें बिजली की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में बिजली निगम ने निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्णय लिया है। वाराणसी परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर अरविंद सिंहल ने कहा कि फॉल्ट आने की स्थिति में बैकअप के लिए टीम को तैयार रखें।

ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर तैयार रहे, ताकि ट्रांसफॉर्मरों में कोई तकनीकी खराबी आने की स्थिति में तत्काल ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगाकर आपूर्ति बहाल कर दी जाए। एक सोर्स में खराबी आने पर आपूर्ति के दूसरे सोर्स से शुरू करने की व्यवस्था भी बना ली जाए।

Similar News