CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

Update: 2023-12-12 13:14 GMT

CBSE Date Sheet 2024 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई की नोटिफिकेशन के अनुसार, 10 क्लास के बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च तक होंगे। जबकि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक होगी।


देखे 10th क्लास की डेटशीट





देखें क्लास 12 की डेटशीट










बता दें कि पहले बोर्ड ने डेटशीट जारी किए जाने की तिथि का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न के आधार पर दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टाइम-टेबल 2024 को कभी भी जारी कर सकता है। ऐसे में अब जबकि टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है, स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन की तारीखों का रखा गया ध्यान

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियों के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा है। बता दें कि एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन 1 से 15 अप्रैल तक किए जाने की घोषणा की है।

Similar News