रोहनिया : समाजिक संस्था ने लगाया Eye Test Camp, सैकेड़ों ग्रामीणों की निशुल्क जांच कर दी गई दवा

वाराणसी। रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के काशीपुर स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान विजय कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति व मार्केटिंग मैनेजर जेएन पटेल की देखरेख में शनिवार को इंदिरा वेलफेयर…

Update: 2023-01-07 04:03 GMT

वाराणसी। रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के काशीपुर स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान विजय कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति व मार्केटिंग मैनेजर जेएन पटेल की देखरेख में शनिवार को इंदिरा वेलफेयर ट्रस्ट ने जरुरतमंदों के लिए निःशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान डॉक्टर संजय मौर्य ने सैकड़ों ग्रामीणों का निःशुल्क आंखों का टेस्ट कर उनको दवा दिया।

साथ ही मोतियाबिंद वाले मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आखरी बाईपास स्थित इंदिरा हॉस्पिटल पर बुलाया गया। यह शिविर पिछले लगभग एक माह से चलाया जा रहा है जिसमें लगभग हजारों व्यक्तियों ने आंख के निःशुल्क ऑपरेशन का लाभ उठा चुके है।

हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सी एस वर्मा ने बताया कि निशुल्क मोतियाबिंद में आने वाले मरीजों को जांच, दवा, ऑपरेशन ,लेंस तथा भोजन व अन्य निःशुल्क सुविधा दिया जा रहा है।

Similar News