BHU : महामना की जयंती पर मनाया गया मालवीय दीपोत्सव, ग्यारह हजार दीपों से जगमग हुआ विद्यालय परिसर

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती पर काशी हिदू विश्वविद्यालय में मालवीय दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय…

Update: 2022-12-25 09:08 GMT

वाराणसी। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती पर काशी हिदू विश्वविद्यालय में मालवीय दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर को ग्यारह हजार दीपों से रौशन किया।

इस दौरान एल डी गेस्ट हाउस से लेकर मुख्य द्वार तक दीपों की रोशनी से जगमग किए गए। दीपोत्सव का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर विजय कुमार शुक्ल ने किया।

कार्यक्रम में मालवीय भवन के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर उपेंद्र पांडे, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर ए के नेमा, उद्यान इकाई के प्रोफेसर ए के सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किए।

Similar News