Varanasi : बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य आयकर आयुक्त से की मुलाकात, कर संबंधित समस्याओं पर की चर्चा

वाराणसी। बार एसोसिएशन वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्थानीय आयकर कार्यालय में मुख्य आयकर आयुक्त संजय अवस्थी से मिला । प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आसिम जफर…

Update: 2023-01-17 23:52 GMT

वाराणसी। बार एसोसिएशन वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्थानीय आयकर कार्यालय में मुख्य आयकर आयुक्त संजय अवस्थी से मिला । प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आसिम जफर ने किया। इस दौरान स्थानीय आयकर कार्यालय में टैक्स डिमांड,रिकवरी व बैंक अटैचमेंट संबंधी व्याप्त समस्याओं के बारे में प्रतिनिधिमंडल ने विस्तृत चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल ने आयकर आयुक्त से बताया कि इनकम बार एसोसिएशन वाराणसी ने देश में फेसलेस अपील सिस्टम द्वारा भारी संख्या में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, चेयरमैन सीबीडीटी के समक्ष जोरदार रिप्रेजेंटेशन किया है और उनसे गुहार लगाई है कि देशभर के अपीलों का अविलंब निस्तारण करें। जिससे स्थानीय स्तर पर व देश के अन्य स्थानों पर बकाया मांग के दबाव में कमी आ सके और निस्तारित मामले आयकर अपीलीय अधिकरण के समक्ष जा सके।

आयकर मुख्यआयुक्त से अनुरोध किया गया संघ द्वारा उठाई गई मांगों को सरकार व सीबीडीटी के समक्ष रखकर अपीलों का त्वरित निस्तारण करने के लिए अपनी सिफारिश भेजें। साथ ही उनसे यह भी अनुरोध किया कि कर बकाया मामलों में केस टू केस तथ्यों का विश्लेषण कर 20 प्रतिशत से कम करदाता के क्षमता के अनुसार ही टैक्स जमा करने का आदेश दें, जिससे करदाता दबाव ना महसूस करें। आसानी से कर जमा कर सकें। उनसे मांग की गई कि अपील के निस्तारण तक करदाता से किसी प्रकार के टैक्स जमा करने के लिए ना कहा जाए।

आयकर मुख्य आयुक्त को अवगत कराया गया की एसोसिएशन ने देश के शीर्ष पदों पर आसीन अधिकारियों को पत्र भेजकर मांग की गई है कि वाराणसी में पूर्व की भांति आयकर प्रधान आयुक्त पद सृजित करके एक स्थाई प्रधान आयकर आयुक्त की नियुक्ति की जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अव्यवस्था ना हो ।आयकर मुख्य आयुक्त महोदय ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह सभी समस्याओं के बारे में अपने स्तर पर देखेंगे व वित्त मंत्रालय व बोर्ड को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे ताकि समस्याओं का अभिलंब निस्तारण हो सके।

वार्ता को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संतोषजनक माना है और उन्हें आशा है की भविष्य में करदाताओं का किसी प्रकार का दोहन नहीं होगा। वाराणसी में कर व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहेगी। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य आयकर आयुक्त को आश्वस्त किया कि वे पूर्व की भांति मिल जुल कर करदाताओं व देश के हित में कार्य करेंगे और विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए उचित कर वसूली में अपना सहयोग देंगे।

मुख्य आयकर आयुक्त ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश में वाराणसी इनकम टैक्स बार एसोसिएशन करदाताओं और कर प्रोफेशनल्स के प्रति बहुत जागरूक है और उनके हितों के लिए उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व करता है।

प्रतिनिधिमंडल में सुभाष चंद, अरविंद शुक्ला ओपी शुक्ला, आनंद पांडे, संजय वर्मा, आशुतोष सिंह, राजेंद्र चौरसिया, योगेश कुमार श्रीवास्तव, विजय जैन, आशुतोष भारद्वाज आदि ने भाग लिया।

Similar News